Menu
blogid : 24173 postid : 1242663

‘एक नया संसार’ पैरलंपिक्स 2016

parvaaz hounsale ki
parvaaz hounsale ki
  • 57 Posts
  • 24 Comments

223px-2016_Summer_Paralympics_logo.svg

7 सितंबर से 18 सितंबर तक ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक्स का आयोजन हो रहा है. इन खेलों की मेज़बानी भी रियो डिजिनेरो ही कर रहा है.
इस आयोजन का मोटो है ‘A new world ( Um mundo novo). पैरालिंपिक्स एक ऐसा खेल आयोजन है जिसमें शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रहे प्रतियोगियों को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी दक्षता दिखाने का अवसर प्रदान किया जाता है.
29 जुलाई 1948 को लंदन ओलंपिक्स के आरंभ समारोह में डॉ. गटमॉन ने पहली व्हीलचेयर प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें तीरंदाज़ी की प्रतियोगिता में 16 महिला तथा पुरुष प्रतियोगियों ने भाग लिया. आधिकारिक तौर पर पहले पैरालिंपिक्स खेल 1960 में रोम इटली में आयोजित किए गए. इसमें 23 देशों के 400 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
भारत ने सर्वप्रथम 1968 के पैरालिंपिक्स में भाग लिया. उसके बाद 1972 में किंतु फिर 1976 तथा 1980 में भारत की अनुपस्थिति रही. 1984 के बाद भारत लगातार इस आयोजन में भाग लेता रहा.
भारत को पहला स्वर्ण 1972 में मुरलीकांत पेटकर ने दिलाया. 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में पेटकर ने 37.331 सेकेंड्स का विश्व रिकार्ड बनाया.
2016 पैरालिंपिक्स के लिए भारत की ओर से 19 सदस्यों का दल भाग ले रहा है. इनमे 16 पुरुष एवं 3 महिलाएं हैं. दीपा मलिक एवं अर्जुन धामा जैसे खिलाड़ियों से भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Tags:               

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh