Menu
blogid : 24173 postid : 1195365

एक किशोरी की ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

parvaaz hounsale ki
parvaaz hounsale ki
  • 57 Posts
  • 24 Comments

meera2

“छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं”
यह मानना है अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की मीरा वशिष्ठ का. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मीरा ने भारतीय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना UJALA (Unnat Jyoti affordable LEDs for all) में अपना छोटा सा योगदान देने का प्रयास किया है.
ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण के मद्देनजर भारतीय सरकार 77 करोड़.Incandescent bulbs को LED bulbs से बदलने की मुहिम चला रही है. इसके तहत सरकार 16 राज्यों में LED bulbs 75-90  रूपये की रियायती दर पर उपलब्ध करा रही है. लेकिन कई गरीब परिवारों के लिए यह दर भी पहुँच के बाहर है.
अपने स्कूल प्रोजक्ट के दौरान मीरा को इस योजना तथा लोगों की इस समस्या का पता चला. उसने इस दिशा में कुछ करने का निश्चय किया. उसके माता पिता ने भी उसका पूर्ण समर्थन किया. पहले उसने अपने जेब खर्च से पैसे बचाकर इस काम के लिए देने का विचार किया किंतु उसे महसूस हुआ कि इससे पर्याप्त धन एकत्र नही हो पाएगा. अतः उसने लोगों की सहायता से धन जुटाने की योजना बनाई.
मीरा ने अलग अलग लोगों को तकरीबन 500 पत्र लिख कर सहायता देने का अनुरोध किया. पत्र में सारी वस्तुस्थिति समझाते हुए अपील की कि चूंकि हम सब एक ही धरती के निवासी हैं विश्व में ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होने वाले सभी प्रयासों में हमारी भागीदारी वांछित है.
लोगों को उसकी बात में सच्चाई लगी और कुछ ही दिनों में चेक आना आरंभ हो गए. इस प्रकार उसने $ 2000 (करीब 130000 रु.) एकत्रित कर लिए. मीरा की माँ श्रीमती सुनंदा ने भारत सरकार के Ministry of Power से संपर्क कर मीरा के इस प्रयास की जानकारी दी. अधिकारियों ने उन्हें यथा संभव मदद का आश्वासन दिया है.
मीरा अपनी माँ के साथ जुलाई के प्रथम हफ्ते में भारत आएंगी. मंत्रालय उन्हें उन परिवारों से मिलाएगा जिन्हें मदद की आवश्यक्ता है,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh