Menu
blogid : 24173 postid : 1194323

सपना एक बेहतर दुनिया का

parvaaz hounsale ki
parvaaz hounsale ki
  • 57 Posts
  • 24 Comments

13256268_1305091499520908_5846590713154006696_n

उसके भीतर आज भी एक छोटी सी लड़की रहती है. जो अपने सपनों की दुनिया में खोई रहती है. जो लफ़्जों के जरिए अपनी भावनाओं अपने विचारों को व्यक्त करती है. वह एक स्वप्नदृष्टा है, एक चिंतक है, एक कवियत्री तथा एक लेखिका है.
यह परिचय है दिशा छाबड़ा का.
बचपन में दिशा बहुत शांत रहती थीं तथा अपनी किताबों में खोई रहती थीं. जीवन में कुछ बन कर वह अपनी माँ को खुशी देना चाहती थीं.
आज IIM Calcutta की यह पूर्व छात्रा Paytm में Deputy General Manager के पद पर कार्यरत हैं.
इसके अतिरिक्त दिशा दो बहुचर्चित पुस्तकों ‘My Beloved’s MBA Plans’ एवं ‘Because Life Is a Gift’ की लेखिका भी हैं.
अपने काम तथा लेखन के बीच वह अच्छा संतुलन बना कर रखती हैं. हलांकि यह कार्य आसान नही है. दोनों के बीच सामंजस्य बिठा पाना बहुत कठिन है. अक्सर वह दोनों के बीच उलझ जाती हैं. लेकिन अपने काम तथा लेखन दोनों से ही उन्हें बहुत प्रेम है. अतः सारी कठिनाइयों के बावजूद दोनो को साथ लेकर चल रही हैं.

1920566_280569788769516_1659802360_n12645092_1223501754346550_447581144371240379_n
लेखन उनके लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नही है बल्कि वह यह मानती हैं कि इसके ज़रिए समाज में एक बदलाव लाया जा सकता है. लेखन उनके लिए एक तपस्या है. यह केवल विचारों की अभिव्यक्ति में ही सहायक नही है बल्कि समाज को नए विचार, नई दिशा तथा नई ऊर्जा प्रदान करने का माध्यम भी बनता है. आप अपने पीछे कुछ ऐसा छोड़ जाते हैं जो आपके जाने के बाद भी लोगों को राह दिखा सकता है.
अपनी दोनों किताबों के माध्यम से वह ऐसा करने में सफल भी रही हैं. दोनों ही पुस्तकों में दिशा ने उन विषयों को उठाया है जो अब तक अनछुए थे.
उनकी पहली पुस्तक ‘My Beloved’s MBA Plans’ में उन्होंने व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक जीवन में तालमेल बिठाने जैसी समस्या पर प्रकाश डाला है. अक्सर लोग इन दोनों के भंवर में फंस कर रह जाते हैं. या तो व्यक्तिगत जीवन की आहूति देनी पड़ती है या व्यवसायिक जीवन में समझौते करने पड़ते हैं. कुछ सच्ची कहानियों के ज़रिए यह पुस्तक इस समस्या को बखूबी समझाती है.
‘Because Life is a Gift’ उन लौगों की आशाओं. संघर्ष तथा जीत की कहानी को लोगों के सामने पेश करती है जो शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रहे है. जिन्होंने हालातों से हार ना मान कर अपने लिए स्वयं रास्ते तलाश किए. 15 सच्ची कहानियों का यह संग्रह सीख देता है कि जीवन किसी भी हाल में मूल्यवान है. यदि हम हिम्मत ना हारें.
दिशा अपने लेखन से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके लेखन के ज़रिए याद रखें.
युवाओं को उनका संदेश है कि अपना लक्ष्य पहचान कर उसे पाने के लिए मेहनत करें.

Tags:            

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh